ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत  
 
  
 
संवाद सूत्र, बहरामपुर। थाना बहरामपुर के पास मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी 15 वर्षीय बेटी हादसे से बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है। मृतक महिला की पहचान गांव नवां टांडा की सरबजीत कौर पत्नी सुलखन सिंह के रूप में हुई है। मृतक की बेटी मनप्रीत कौर ने बताया कि वह अपनी मां सरबजीत कौर के साथ स्कूटी पर अपने ननिहाल दसूहा गई हुई थी।  
 
मंगलवार को वह वापस अपने गांव लौट रही थी। शाम करीब साढ़े छह बजे जब वह थाना बहरामपुर के पास पहुंची तो ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए। ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आने से उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वह बाल-बाल बच गई। उधर, घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए, जिन्हें देखकर ट्रैक्टर-ट्राली का चालक फरार हो गया। |