ढाबों पर विद्युत निगम टीम का छापा, एक बिजली चोरी का मामला दर्ज
जागरण संवाददाता, एटा। विद्युत वितरण निगम जलेसर द्वितीय की टीम ने क्षेत्र के होटल और ढाबों पर मंगलवार को छापा मार कर विद्युत अनियमितताओं की जांच की। कुल 12 निरीक्षणों के दौरान टीम ने एक ही स्थान पर बिजली चोरी का मामला पाया। अन्य किसी भी मीटर में दोष, संग्रहित रीडिंग की समस्या या अतिरिक्त लोड नहीं पाया गया। बिजली चोरी की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अधिशासी अभियंता विद्युत जलेसर द्वितीय ओपी सिंह ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकने और उपभोक्ताओं को नियमित और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया।dehradun-city-crime,Student Union Election, dav,dav college clash,dehradun student fight,police action dav college,abvp student groups,dav college dehradun,student violence dehradun,college campus clash,dehradun police laathi charge,student conflict dehradun,dav article,uttarakhand news
कहा कि अभियान में सभी होटल और ढाबों की विद्युत जांच पारदर्शी और प्रभावी तरीके से की गई। निरीक्षण में पाया गया कि बाकी सभी स्थानों पर मीटर पूरी तरह सही थे और किसी भी तरह की अनियमितता नहीं थी।
उपभोक्ताओं से कहा कि वह किसी भी चोरी या विद्युत अनियमितता की जानकारी तुरंत विभाग को दें। अधिकारियों ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे निरीक्षण और छापेमारी नियमित रूप से जारी रहेंगी ताकि क्षेत्र में विद्युत चोरी को प्रभावी तरीके से रोका जा सके और सभी को सुचारू विद्युत सेवा मिलती रहे। |