दक्षिण बंगाल में सात दिन तक बारिश का अनुमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने अगले सात दिन बंगाल के दक्षिणी क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान जताया है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर गुरुवार को बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश होने का अनुमान है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके साथ ही 28 सितंबर से शुरू होने वाले दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान बारिश की आशंका बढ़ गई है। आइएमडी ने कहा कि 27 सितंबर को दक्षिण 24 परगना और झाडग़्राम जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।Love Jihad,Indore Garba Pandals,Love Jihad Awareness,Beti Bachao Jihadis Se,Shraddha Walker Case,Garba Pandals awareness campaign,Hindu Girls Awareness,Non-Hindu Entry Prohibited,Madhya Pradesh Love Jihad,Love Jihad incidents
आइएमडी ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और शनिवार को यह दक्षिण ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर सकता है। चार दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव 28 सितंबर से शुरू होगा।
मछुआरों को समुद्र किनारे न जाने की सलाह
आइएमडी ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे रविवार तक बंगाल-ओडिशा तट के निकट समुद्र में न जाएं क्योंकि मौसम के कारण समुद्र की स्थिति बहुत खराब हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Cyclone Jawad: चक्रवात जवाद को लेकर हाई अलर्ट पर बंगाल सरकार, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया |