deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

1962 में वायु सेना का इस्तेमाल करते तो... चीन से युद्ध को लेकर CDS अनिल चौहान ने कही बड़ी बात

LHC0088 2025-9-26 04:06:35 views 1252

  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान। (फाइल फोटो)





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को कहा कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान वायु सेना के उपयोग से चीनी हमले को काफी हद तक रोका जा सकता था। हालांकि, इसे उस समय \“युद्ध को भड़काने वाला\“ माना जा सकता था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर से साबित हो गया है कि अब ऐसा नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

63 साल पहले चीन के साथ हुए युद्ध के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश (तत्कालीन नेफा) के लिए एक जैसी अग्रिम नीति लागू नहीं करनी चाहिए थी, क्योंकि इन दोनों क्षेत्रों के विवाद का इतिहास और भौगोलिक स्थिति अलग-अलग थी। ऐसे में एक जैसी नीतियां अपनाना गलत था।


\“बदल गया युद्ध का तरीका\“

दिवंगत लेफ्टिनेंट जनरल एसपीपी थोराट की आत्मकथा \“रेवेले टू रिट्रीट\“ के विमोचन के अवसर पर एक वीडियो संदेश में सीडीएस ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा की स्थिति बदल गई है और युद्ध का तरीका भी बदल गया है। लेफ्टिनेंट जनरल थोराट चीन-भारत युद्ध से पहले ईस्टर्न कमांड के जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।
जनरल चौहान ने और क्या कहा?

जनरल चौहान ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल थोराट की आत्मकथा एक सैनिक की यादें होने के साथ-साथ नेतृत्व, रणनीति और भारत के सैन्य इतिहास के बारे में मूल्यवान जानकारी भी देती है।Barwani murder case,Rajpur crime,illegal relationship murder,brother and wife murder plot,India crime news,Barwani crime news,Rajpur police investigation,husband murdered by wife,crime news hindi,Barwani



जनरल चौहान ने कहा कि उनसे 1962 के युद्ध के दौरान फारवर्ड पालिसी और वायु सेना का इस्तेमाल नहीं करने के बारे में बात करने का अनुरोध किया गया था। इस समय फारवर्ड पालिसी की सार्थकता या निरर्थकता पर टिप्पणी करना थोड़ा मुश्किल है। कई कारणों से हमारा दृष्टिकोण प्रभावित होगा, जैसे कि भूगोल पूरी तरह बदल गया है और भू-राजनीति भी बदल गई है। इन वर्षों में सुरक्षा की स्थिति बदल गई है और सेना की क्षमता भी बदल गई है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि फॉरवर्ड पॉलिसी को लद्दाख और नेफा पर एक समान लागू नहीं किया जाना चाहिए था।



(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- राजभवन पहुंचे सीडीएस अनिल चौहान, बच्चों के साथ करेंगे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संवाद
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69147