घर में सोते समय महिला को सांप ने डसा (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सूत्र, जागरण, किरतपुर (बिजनौर)। अपने घर में सो रही महिला की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई। सांप काटने के बाद स्वजन महिला को एक झाड़-फूंक से जहर उतारने का दावा करने वाले के पास ले गए। यहां पर घंटों महिला को रखा गया। हालत अधिक खराब होने पर स्वजन उसे अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। स्वजन की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना क्षेत्र के ग्राम राजारामपुर फाजिल उर्फ आलोपुर निवासी मंदीप सिंह की शादी एक वर्ष पूर्व आरती देवी से हुई थी। स्वजन के अनुसार मंगलवार की रात आरती अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान रात में लगभग तीन बजे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। आंख खुलने पर सांप बिस्तर पर ही मिला। सांप के डसने पर उसकी आंख खुली थी। शोर सुनकर स्वजन जाग गए और वे तत्काल ही आरती को बेहोशी की हालत में उसे झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए। वहां पर उसकी हालत बिगड़ती गई तो स्वजन उसे जिला मेडिकल अस्पताल लेकर आए। वहां के चिकित्सकों ने आरती को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका आरती के पति मंदीप की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में पकड़े गए दस रसल वाइपर सांप, यह देता है कोबरा से भी दर्दनाक मौत, डसने पर समय पर इलाज जरूरी
समय रहते मिलता उपचार तो बच सकती थी जानLisa Keightley, Lisa Keightley Mumbai Indians, Lisa Keightley MI, Mumbai Indians, WPL 2026, Mumbai Indians head coach, लीसा नाइटली, मुंबई इंडियंस, विमंस प्रीमियर लीग
स्वजन ने बताया कि सांप के डसने के बाद रात में ही बेहोश आरती को पहले तो वे नजीबाबाद और इसके बाद ग्राम सौबतपुर में एक तांत्रिक के पास ले गए थे, लेकिन आरती कि तबियत ज्यादा बिगड़ने पर मेडिकल अस्पताल बिजनौर ले कर गए थे। वहां उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- कृपया ध्यान दें...हर सांप का डसना इमरजेंसी है
जानकारों का कहना है कि स्वजन अगर रात में ही जिला मेडिकल अस्पताल बिजनौर ले जाते तो शायद एंटी वेनम वैक्सीन लगने पर उसकी जान बच सकती थी। |