विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
संवादसूत्र,गढ़पुरा (बेगूसराय)। छौड़ाही थाना क्षेत्र के एक गैरेज पर मंगलवार की रात्रि हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने बुधवार को मालीपुर गांव के चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में सुनील महतो, पिता दिनेश महतो, रूपेश महतो पिता पप्पू महतो, राजकुमार महतो पिता लक्ष्मी महतो एवं अजय साहू पिता शंभू साहू शामिल हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विरोध में मालीपुर गांव के गिरफ्तार युवकों के स्वजनों एवं ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह सुंदर वन चौक पर बांस-बल्ला लगाकर करीब 10:30 बजे सड़क जाम कर दिया। इससे दोनों ओर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और यात्री घंटों फंसे रहे।
जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम बखरी सन्नी कुमार सौरभ, एसडीपीओ कुंदन कुमार एवं गढ़पुरा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर भरोसा दिलाया कि किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलेगी।udhampur-general,Vaishno Devi Yatra, Shardiya Navratri, Katra, Vaishno Devi Shrine, Rail Service Katra, Jammu Kashmir Tourism, Security in Katra Vaishno Devi, Vaishno Devi Devotees, Navratra Festival Katra,Jammu and Kashmir news
एसडीएम ने कहा कि यदि किसी को लगता है कि उसका बच्चा निर्दोष है तो वह आवेदन दें, इसकी जांच वरीय अधिकारियों के स्तर से कराई जाएगी। लगभग ढाई घंटे बाद दोपहर एक बजे जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल हो गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि बुधवार की शाम राजकुमार महतो, सुनील कुमार महतो एवं अजय साहू बाइक से मालीपुर लौट रहे थे। हरेरामपुर हनुमान मंदिर मोड़ के पास पुलिस चेकिंग देखकर वे बाइक छोड़कर भागने लगे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और बाइक जब्त कर ली। इसी कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया। |