deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

फार्मासिस्ट के रिटायर होते ही अस्पताल पर लगा ताला, पौड़ी के 5000 लोग इलाज के लिए अब कहां जाएंगे?

Chikheang 2025-10-14 11:06:17 views 1134

  



अजय खंतवाल, कोटद्वार। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों को आईना दिखाती यह दास्तां स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले की है। यहां एक अस्पताल में इसलिए ताला लग गया क्योंकि दो दशक से अधिक समय से तैनात फार्मेसिस्ट सेवानिवृत्त हो गईं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

न तो समय रहते और न ही उनके जाने के बाद नई तैनाती की दिशा में कदम उठाए गए, लिहाजा पांच हजार की आबादी के इलाज का एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र वीरान हो गया। लोगों को ठगे जाने का अहसास है। पहली अक्टूबर से अब तक वे हर रोज इस अस्पताल के ताले खुलने की राह देख रहे हैं।

मामला पौड़ी जिले के जयहरीखाल ब्लाक के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुधारखाल से जुड़ा है। यहां करीब 20 वर्ष से अधिक समय से फार्मेसिस्ट के रूप में तैनात पुनीता नेगी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गईं। चूंकि पूरे अस्पताल में सिर्फ वह हीं एकमात्र स्टाफ थीं, ऐसे में पहली अक्तूबर को अस्पताल बंद हो गया।

मरीज दवा की चाहत में हर रोज अस्पताल आते लेकिन ताले देख लौट जाते। इस अस्पताल से दुधारखाल, तोली, मलाणा, कांडई, टसीला, थल्दा, चौंडी, गवाणा, मल्ला घेरूवा, तल्ला घेरूवा, बसई सहित कई गांव के लोग जुड़े थे। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग खुद ही \“बीमार\“ होने जैसी स्थिति में रहा। मई से एक डाक्टर अनुपस्थित चल रहा है।

बावजूद इसके उसके विकल्प के प्रयास नहीं हुए, न ही ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लिया गया। मरीजों के सामने 20 से 30 किलोमीटर दूर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली जाने की मजबूरी हैं। वहां भी सरकारी व्यवस्था के हाल तो ऐसे ही हैं, हंस फाउंडेशन के तहत मिलने वाले चिकित्सकीय सुविधा का लाभ अधिक ले रहे हैं।
ये हैं मानक

इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के मानकों के तहत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुधारखाल टाइप-ए की श्रेणी में आता है। इसके तहत चार बेड पर एक चिकित्सा अधिकारी, दो फार्मेसिस्ट, दो स्टाफ नर्स, दो वार्ड ब्वाय, एक वार्ड आया, दो सफाई कर्मी के पद सृजित हैं, लेकिन मानकों को अनदेखा किया गया।
राज्य बनने से पहले चकाचक व्यवस्था

इस अस्पताल का निर्माण राज्य गठन से पहले ही हो गया था। तब व्यवस्थाएं बेहतर थीं। डाक्टर, फार्मेसिस्ट आदि पूरा स्टाफ होता था। राज्य गठन के बाद से अस्पताल की व्यवस्थाएं बिगड़ती रही।

वर्जन....
चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक अनधिकृत रूप से मई से अनुपस्थित चल रहे हैं। उन्हें चेतावनी पत्र जारी किया गया है। यदि वह जल्द ड्यूटी ज्वाइन नहीं करती तो नए चिकित्सक की तैनाती की जाएगी।
-डा. शिवमोहन शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पौड़ी

संदेश : 11 कोटपी 1
प्रखंड जहरीखाल के अंतर्गत दुधारखाल स्वास्थ्य केंद्र का आवासीय भवन झाड़ियों में घिर गया है।
........
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72697
Random