भभुआ में 5121 ऋण बकाएदारों पर बॉडी वारंट हुआ जारी
जागरण संवाददााता, भभुआ। जिले में पुलिस की उदासीनता के कारण विभिन्न विभागों के साथ बैंकों के ऋणधारकों से राशि की वसूली नहीं हो पा रही है। नीलाम पत्र पदाधिकारियों ने राशि की अदायगी नहीं करने वाले बकाएदारों पर बॉडी वारंट की कार्रवाई की है। थानेदारों के द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे बैंकों के साथ ही सरकार के विभिन्न विभागों की राशि की वसूली नहीं हो पा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नीलाम पत्र विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में बैंक, विद्युत, योजना, वाणिज्यकर, खनन, राजस्व, उत्पाद, परिवहन, सहित 19 विभागों की राशि बकाया रहने पर वाद दायर किया गया है। वाद दायर होने के बाद वारंटियों को सुनवाई के लिए नोटिस भेजा गया, लेकिन बार-बार नोटिस पर भी उपस्थित नहीं होने के चलते जिले के 5121 बकाएदारों पर बॉडी वारंट जारी किया गया।
इसके अलावा 153 बकायादारों पर कुर्की वारंट किया गया है। यह कार्रवाई 31 अगस्त 2025 तक की गई है। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी वारंटियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। इससे सरकार के विभिन्न विभागों के साथ बैंकों की राशि वसूल नहीं हो पा रही है। डीएम के आदेश पर नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक व डीआईजी को पत्र लिखा गया है।Bihar Assembly Election, NDA seat sharing, Mahagathbandhan seat sharing, Bihar politics, JDU BJP alliance, RJD Congress alliance, LJP Ramvilas Paswan, Tejashwi Yadav leadership, Bihar election 2024, Political alliances Bihar
क्या कहते हैं पदाधिकारी?
जिले के 33 नीलाम पत्र वाद पदाधिकारियों ने सुनवाई के बाद 5121 ऋण धारकों पर बॉडी वारंट व 153 पर कुर्की वारंट जारी किया है। जिससे वांरटियों को गिरफ्तारी कर राशि की वसूली की जाए। इसके लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है।
31 अगस्त 2025 तक के वारंटियों की थानावार संख्या-
थाना का नाम संख्या
भभुआ थाना
728
सोनहन
189
बेलांव
237
करमचट
37
भगवानपुर
286
अधौरा
52
चांद
541
चैनपुर
712
दुर्गावती
373
मोहनियां
439
रामगढ
381
नुआंव
181
कुढ़नी
102
कुदरा
792
कुछिला
23
अन्य जिला
48
|