जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-2025 (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को प्रदेशभर के 75 जिलों में स्थित 1435 केंद्रों पर सख्त निगरानी में शुरू हो गई है। इस परीक्षा में 200 पदों के लिए कुल 6.26 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। सुबह 9:30 से 11:30 बजे की पहली पाली की परीक्षा चल रही और और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।
परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए इस बार आयोग ने अत्याधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) आधारित निगरानी प्रणाली लागू की है। आयोग अपने हाईटेक कंट्रोल रूम से परीक्षा की लगातार निगरानी कर रहा है। |