IND A vs AUS A: इंडिया-ए टीम का एलान, Shreyas Iyer बने कप्तान
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND A vs AUS A ODI 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का एलान कर दिया है। साथ ही ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की भी घोषणा की गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, बीसीसीआई ने उनके रेड बॉल क्रिकेट से लंबे ब्रेक पर भी अपडेट दिया। बीसीसीआई ने बताया कि श्रेयस अगले 6 महीने रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहेंगे और सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस करेंगे।
BCCI ने इंडिया-ए और रेस्ट ऑफ इंडिया की स्क्वॉड का किया एलान
दरअसल, बीसीसीआई ने एक्स पर ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम और ईरानी कप के लिए शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का एलान किया।
इंडिया-ए टीम अपने मैच 30 सितंबर से कानपुर में खेलेगी, जबकि ईरानी कप रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चैंपियन विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच 1 अक्तूबर से नागपुर में मैच खेला जाएगा। इंडिया-ए टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास है, जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया (ईरानी कप) के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है।gorakhpur-city-crime,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,sfgsdf,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,BRD Medical College Gorakhpur,Nursing student suicide attempt,Leave denial suicide attempt,Gorakhpur police rescue,BSc Nursing student,Suicide note found,Uttar Pradesh news
NEWS
India A and Rest of India squads announced.
Details https://t.co/dxKoR98VzX— BCCI (@BCCI) September 25, 2025 |