बच्चे के साथ कुएं में गिरा जंगली हाथी
जागरण संवाददाता, रामगढ़। जिले के गोला प्रखंड के हेसापोड़ा पंचायत अंतर्गत परसाडीह वन जंगल में गुरुवार की अहले सुबह एक अर्धनिर्मित कुआं में एक जंगली हाथी अपने छोटे बच्चे के साथ गिर गया है।
सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम दोनों हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है। जेसीबी के माध्यम से कुआं के एक भाग की खुदाई की जा रही है। इधर कुआं में दो हाथी के डूबने की खबर पाकर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Navratri 2025, Shardiya Navratri 2025, Navratri Ashtami, Navratri Navami, diya lighting places, goddess blessings, Navratri rituals, Navratri puja tips
10 साल पहले भी हुआ था हादसा
गोला थाना पुलिस की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहुंची है। गोला प्रखण्ड क्षेत्र में बच्चे के साथ कुआं में गिरने की यह दूसरी घटना है। 10 साल पहले भी एक जंगली हाथी व बच्चा किए में डूब गया था।
हालांकि वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से चार–पांच घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल की ओर खदेड़ दिया था। विदित हो कि गोला वन क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक हाथी डेरा डाले हुए है। इसमें से तीन हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है। |