रास्ते से गुजर रही बुजुर्ग महिला के पेट में सांड ने घोंपा सींग, मौत
संवाद सहयोगी, ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र स्थित देवटा गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला रास्ते से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान सांड ने महिला के पेट में सींग घोंप दिया। घटना में घायल महिला को ग्रेटर नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अधिक खून बह जाने के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गांव निवासी विजयपाल सिंह भाटी की करीब 75 वर्षीय पत्नी शांति देवी बुधवार को अपने घर से किसी काम के लिए बाहर आईं थीं। जब वह रास्ते से होकर निकल रही थीं, उसी दौरान सामने से आ रहे एक सांड ने भागकर उन पर हमला कर दिया।
Mumbai constable death,Pratiksha Nagar crime,Police constable murder case,Non-intentional murder arrest,Family dispute homicide,Postmortem report evidence,Mumbai crime news,Property dispute violence,Maharashtra police investigation,Shivaji Nagar police station
इस दौरान सांड ने बुजुर्ग महिला के पेट में सींग घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। अन्य ग्रामीणों द्वारा भरसक प्रयास कर बुजुर्ग महिला को सांड के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिक खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अंदर और जंगल में सांडों का काफी आतंक है। अब तक कई लोगों पर जानलेवा हमला हो चुका है। इसकी शिकायत कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि घटना के बारे में जानकारी नहीं है। |