Gautam Gambhir के 3 शब्दों वाला पोस्ट VIRAL
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gautam Gambhir Post: भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 मैच में बांग्लादेश के कप्तान जाकिर अली ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में शानदार 75 रन बनाए, जबकि कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके।
टीम इंडिया ने इस तरह फाइनल में प्रवेश किया। भारत के मैच जीतने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर तीन शब्दों का ट्वीट किया, जो वायरल हो गया।
Gautam Gambhir के 3 शब्दों वाला पोस्ट VIRAL
दरअसल, बांग्लादेश को हराकर भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब भारतीय टीम 28 सितंबर, रविवार को दुबई में एशिया कप का फाइनल मैच खेलेगी। फाइनल में उसका मुकाबला किस टीम से होगा, ये आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के बाद पता चल जाएगा। जो भी टीम आज बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच को जीतेगी, वह भारत के साथ 28 सितंबर को खिताबी मैच खेलेगी।
udhampur-state,Mata Vaishno Devi, Mata Vaishno Devi yatra, Mata Vaishno Devi Free, free seva in Mata Vaishno Devi, Mata Vaishno Devi free seva, Mata Vaishno Devi yatra 2025, Vaishno Devi, Vaishno Devi Katra, Vaishno Devi Shrine, Vaishno Devi Pilgrims, vaishno devi,vaishno devi yatra,maa vaishno devi,mata vaishno devi,vaishno devi helicopter yatra,vaishno devi yatra update,helicopter vaishno devi,vaishno devi live,katra vaishno devi,vaishno devi mandir,helicopter price in vaishno devi,vaishno devi ropeway,rfid ,Jammu and Kashmir news
Into the finals! pic.twitter.com/5XGQ6Srook— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 24, 2025
बता दें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों ने सुपर-4 में अब तक 2 में से 1-1 मैच जीता है। वहीं, आज यानी गुरुवार के मैच का विजेता अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचेगा।
भारतीय टीम के बांग्लादेश पर मिली जीत के बाद कोच गौतम गंभीर (Coach Gautam Gambhir) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने एक्स पर 3 शब्दों का पोस्ट किया, जिसमें लिखा था \“Into the Finals\“ यानी फाइनल में पहुंच गई। कोच गंभीर के इस पोस्ट पर भारतीय फैंस अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अगर बात करें Asia Cup Points Table की तो भारतीय टीम दो मैचों में दो जीत के साथ कुल 4 अंक और टीम का +1.357 नेट रन रेट है। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम पहली टीम बन गई, जिन्होंने फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: फाइनल में पहुंचने के बाद गदगद हुए कप्तान Suryakumar Yadav; बताया बांग्लादेश को रौंदने का मास्टर प्लान
यह भी पढ़ें- Exclusive: BCCI ने की PAK खिलाड़ियों की शिकायत, भड़काऊ इशारे करना हारिस-फरहान को पड़ेगा महंगा! सूर्या से भी मांगा जवाब |