Bihar Election 2025: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को कहा कि जिन मतदाताओं के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) नहीं है, वो बिहार विधानसभा चुनाव में 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर मतदान कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने यह व्यवस्था उन मतदाताओं की सुविधा के लिए की है जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज तो है। लेकिन किसी कारणवश वे अपना वोटर आईडी कार्ट दिखा नहीं कर पा रहे हैं। बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।
चुनाव आयोग ने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 और निर्वाचक नामावली नियम, 1960 के तहत उसे यह अधिकार प्राप्त है कि वह मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने और मतदान केंद्रों पर वास्तविक इम्परसनेशन रोकने के लिए ईपीआईसी जारी करने का निर्देश दे सके।
आयोग ने कहा कि बिहार और उपचुनाव वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 100 प्रतिशत मतदाताओं को वोटर कार्ड जारी किया जा चुका है। साथ ही, सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि नए मतदाताओं को नामावली के अंतिम प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर ईपीआईसी उपलब्ध करा दिया जाए।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-assembly-elections-2025-congress-promises-freedom-from-mafia-raj-article-2217027.html]Bihar Election 2025: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, सत्ता में आते ही इन 12 माफियाओं की खैर नहीं, होगा बड़ा एक्शन! अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 9:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-assembly-elections-2025-tejashwi-yadav-makes-a-big-claim-about-jdu-article-2216926.html]BJP धीरे-धीरे खत्म कर रही है JDU, तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, बोले - चाचा हो गए \“हाईजैक\“! अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 7:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-assembly-elections-2025-jdu-mp-girdhari-yadav-son-joined-rjd-article-2216796.html]Bihar Chunav: चुनाव से पहले JDU को लगा बड़ा झटका! पार्टी के ये दिग्गज नेता RJD में हुए शामिल अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 6:39 PM
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान के लिए मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होना अनिवार्य है। इसके बिना मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी। चुनाव आयोग ने पर्दानशीं (घूंघट या बुर्का पहनने वाली) महिलाओं की सुविधा और गरिमा का ध्यान रखते हुए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने कहा कि ऐसी महिलाओं की पहचान महिला मतदान अधिकारियों या सहायिकाओं की उपस्थिति में गोपनीय और सम्मानजनक ढंग से की जाएगी ताकि उनकी निजता बनी रहे।
इन पहचान पत्र से भी दे सकते हैं वोट
चुनाव आयोग ने 7 अक्टूबर 2025 को जारी अधिसूचना के हवाले से बताया कि वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो लगा पासबुक, श्रम मंत्रालय या आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NCR) के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो वाला पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, MPs/MLAs/MLCs को जारी आधिकारिक पहचान पत्र और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी ( UDID) कार्ड में से किसी एक को पहचान के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Burqa Row: बुर्के में महिला है या पुरुष? आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर्दे वाली मतदाताओं की करेंगी पहचान
चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी \“इंडिया\“ गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA जहां एक और कार्यकाल की उम्मीद कर रहा है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से मिलकर बने इंडिया गठबंधन का लक्ष्य सत्ता से NDA को बेदखल करना है। |