गार्ड की ईंट से कुचलकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, मेरठ। सुरक्षा गार्ड की सदर में हनुमान मूर्ति के पास ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपित पेंटर को गिरफ्तार कर लिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया। अधिक नशा होने पर गार्ड सड़क किनारे लेट गया था, जहां दोनों में कहासुनी हो गई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सदर बाजार थाने के रजबन निवासी 65 वर्षीय भगवान दास आबूलेन पर काफी दिनों से सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। थाना प्रभारी मुनेश शर्मा के मुताबिक, गार्ड ने मंगलवार को फव्वारा चौक पर भगवान दास ने दो अन्य साथियों के संग ड्यूटी थी। रात को भगवान दास ने ज्यादा शराब पी ली थी। इसके बाद रात करीब एक बजे नशा अधिक होने पर साइकिल पर वह फव्वारा चौक से घर के लिए निकला। हनुमान मूर्ति के आगे साइकिल नहीं चल पाई तो वहीं खड़ी कर कपड़ा डालकर लेट गया।
इसका रजबन निवासी राजेश कुमार ने विरोध किया। राजेश मूलरूप से हरदोई का निवासी है, जो पिछले दस सालों से रजबन में रहकर पुताई करता है। राजेश के विरोध करने पर दोनों में कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। राजेश ने ईंट उठाकर भगवान दास के सिर पर कई वार कर दिए। Numerology Horoscope 2025, Aaj Ka Ank Jyotish 25 September 2025 , mulank 3 Predictions , mulank 1 Predictions , mulank 2 Predictions , Thursday Numerology, 25 September 2025 Numerology Horoscope, Aaj Ka Ank Jyotish, Today Numerology Horoscope , Thursday Numerology Predictions, आज का अंक ज्योतिष, आज का अंक ज्योतिष 25 सितंबर 2025, 25 सितंबर 2025 का अंक ज्योतिष, आज का अंकफल 25 सितंबर 2025, दैनिक अंक ज्योतिष 2025
खून से लथपथ भगवान दास सड़क पर गिरते ही मर गया। उसके बाद राजेश ने शव को रजबन पेट्रोल पंप की ओर थोड़ा खींचकर छोड़ दिया और घर लौट गया। रात करीब दो बजे शव देख सुरक्षा गार्डों ने पुलिस को जानकारी दी। रात में ही शव की पहचान करने के बाद फुटेज के आधार पर हत्यारोपित राजेश की जानकारी ली। भगवान दास के बेटे की तरफ से गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया है।
डिप्टी एसपी कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि पेंटर और सुरक्षा गार्ड में मामूली विवाद इतना बढ़ गया। पेंटर ने गार्ड के सिर पर ईंट से वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। |