अब नहीं अटकेगी शिक्षकों की प्रोन्नति - प्रतीकात्मक तस्वीर।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राजकीय और अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया अब समय पर पूरी हो सकेगी। शासन ने निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालयों के कुलपति समय रहते विषय विशेषज्ञ और कुलपति नामित तय करें, ताकि समर्थ पोर्टल पर चल रही आनलाइन प्रक्रिया में देरी न हो। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कई विश्वविद्यालयों द्वारा समय पर विशेषज्ञ और नामिनी तय न करने से प्रोन्नति की प्रक्रिया बाधित हो रही थी। इसे रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।
अब विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रोफेसर स्तर या समकक्ष शिक्षकों को विषय विशेषज्ञ और नामिनी नियुक्त करेंगे। इन विशेषज्ञों और नामिनियों का एक पूल समर्थ पोर्टल पर तैयार किया जाएगा, जिससे कंप्यूटर के जरिये जरिए रैंडम आधार पर महाविद्यालयों को विशेषज्ञ और नामिनी उपलब्ध कराए जाएंगे।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Project Praveen,UP skill development,Government school training,Vocational training Uttar Pradesh,Student skill development,माध्यमिक शिक्षा विभाग,Skill development mission,Uttar Pradesh education,रोजगार कौशल प्रशिक्षण,Project Alankar,Uttar Pradesh news
विशेष विषयों (जैसे कृषि अर्थशास्त्र, सहकारिता आदि) में प्रोफेसर उपलब्ध न होने की स्थिति में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति और राज्य गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ मिलकर समतुल्य विषयों की सूची तैयार करेंगे। इस सूची के आधार पर विषय विशेषज्ञों का चयन होगा।
समर्थ पोर्टल से चयनित विशेषज्ञ और नामिनी को ईमेल भेजा जाएगा। उन्हें 48 घंटे के भीतर स्वीकार या अस्वीकार करना होगा। समय सीमा पूरी होने पर कंप्यूटर स्वतः नया विशेषज्ञ नियुक्त कर देगा। यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह कंप्यूटरीकृत और पारदर्शी होगी। |