मामला दर्ज होने से 12 दिन पहले छीन लिए गए थे चैतन्यानंद के अधिकार
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। चैतन्यानंद के सारे अधिकार पुलिस में शिकायत देने से पहले 23 जुलाई 2025 को ही छीन लिए गए थे। इससे पता चलता है कि संस्थान को छात्राओं की शिकायतों के बारे में पहले से पता था, मगर वह उसे दबाए रहा। इसकी पुष्टि वसंत कुंज स्थित संस्थान के बाहर चस्पा चैतन्यानंद की शक्तियां छीने जाने संबंधी नोटिस से होती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
श्री श्रृंगेरी पीठ के प्रशासक पीए मुरली की ओर से चार अगस्त को चैतन्यानंद के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ संबंधी शिकायत दी गई थी। मगर इससे पहले 23 जुलाई को पीए मुरली की ओर से चैतन्यानंद के सभी अधिकार रद किए जाने संबंधी नोटिस जारी किया गया था।kishanganj-politics,Asaduddin Owaisi Bihar, Asaduddin Owaisi News, News About Asaduddin Owaisi, Asaduddin Owaisi Latest News, All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen, AIMIM Latest News, AIMIM leader Assaduddin Owaisi, AIMIM chief Asaduddin Owaisi, बिहार चुनाव 2025, बिहार इलेक्शन 2025, बिहार में चुनाव कब है, आवैसी बिहार न्यूज, बिहार में ओवैसी,Bihar news
यह नोटिस बुधवार को भी संस्थान के बाहर दीवार पर चस्पा था। नोटिस में यह भी लिखा है कि चैतन्यानंद का आचरण संस्थान और पीठ की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला रहा है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं।
इस संबंध में पीठ प्रशासन ने उसके खिलाफ आपराधिक शिकायत भी दर्ज करवाई है। इस नोटिस में यह भी लिखा है कि चैतन्यानंद सरस्वती किसी भी रूप में श्री शारदा पीठ और श्री शारदा इंस्टीट्यूट आफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे। |