अतिक्रमण-अवैध निर्माण से मुक्त कराकर संरक्षित किया जाए प्राचीन तुगलकाबाद किला: हाई कोर्ट
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि प्राचीन तुगलकाबाद किला सहित अन्य ऐतिहासिक विरासत को प्रतिबिंबित करने वाले राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों को सभी अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों से मुक्त किया जाना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय व न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व का प्राचीन स्मारक होने के कारण तुगलकाबाद किला को अतिक्रमण से संरक्षित किया जाना आवश्यक है ताकि ऐतिहासिक विरासत और मूल्यों को भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखा जाए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
संयुक्त नीतिगत निर्णय लेने को कहा
तुगलकाबाद किले के क्षेत्र में लंबे समय से बसे लोगों की समस्या को देखते हुए पीठ ने केंद्र व दिल्ली सरकार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और दिल्ली सरकार सहित अन्य एजेंसियों को मुद्दे का समाधान करने को कहा। पीठ ने सभी एजेंसियों को क्षेत्र का सर्वेक्षण करने और एक संयुक्त नीतिगत निर्णय लेने को कहा।
लाचारी व्यक्त की गई
पीठ ने मामले में केंद्र, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव, शहरी विकास विभाग, एमसीडी और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को प्रतिवादी बनाकर नोटिस जारी किया। अदालत ने उक्त निर्देश तुगलकाबाद किला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए। पीठ ने कहा कि मामला लंबित रहने के दौरान अतिक्रमण हटाने का संबंध में एएसआइ द्वारा विभिन्न प्रकार की लाचारी व्यक्त की गई है।
ghaziabad-local,Millets are being cultivated,Millets are being cultivated,Bajra cultivation in Ghaziabad,Health benefits of millets,Free seeds for farmers,Kharif crops in Uttar Pradesh,Promotion of millet farming,Nutritional value of millets,Agriculture department initiatives,Impact of floods on crops,Magnesium and fiber in millets,Uttar Pradesh news
परिणाम का कुछ पता नहीं
अदालत ने नोटिस किया कि सीमांकन से यह स्पष्ट हो गया है कि स्मारक के अंदर, बाहर और स्मारक की चारदीवारी के भीतर कोई अतिक्रमण नहीं है, लेकिन इसकी सीमा के बाहर अतिक्रमण मौजूद है। पीठ ने नोट किया कि किसी समय यह मामला सीबीआई द्वारा भी लिया गया था, लेकिन इसका परिणाम अज्ञात है। ऐसे में एजेंसी के अधिवक्ता को इस संबंध में निर्देश लेने को कहा गया।
मामले को लेकर गठित की समिति
अदालत ने मामले की परस्थिति को देखते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक समिति का भी गठन किया, जोकि प्रधानमंत्री-दिल्ली आवास अधिकार योजना (पीएम-उदय) सहित पुनर्वास के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं पर भी विचार करेगी। पीठ ने समिति से मामले की प्रगति पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई तीन दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली HC ने NHAI की अधिसूचना को किया रद, क्लैट-पीजी के अंकों को सरकारी भर्ती में नहीं माना जा सकता |