दिलीप जायसवाल को वाई प्लस सुरक्षा, पप्पू यादव की सुरक्षा घटी
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है, जबकि पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सुरक्षा घटा दी गई है। गृह विभाग की विशेष शाखा ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विभागीय जानकारी के अनुसार, आपराधिक खतरों और थ्रेट असेस्टमेंट रिपोर्ट के आधार पर डॉ. दिलीप जायसवाल को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। पहले उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी।
वहीं, सांसद पप्पू यादव को पहले से मिली वाई प्लस सुरक्षा की जगह अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है। पिछले दिनों राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में इसकी अनुशंसा की गई है।bareilly-city-general,Greater Bareilly project,Bareilly City news,land acquisition compensation,BDA land acquisition,Uttar Pradesh development projects,real estate Bareilly,land compensation release,housing scheme Bareilly,farmers compensation,Bareilly development authority,Uttar Pradesh news
मालूम हो कि वाई प्लस श्रेणी में वीआईपी की सुरक्षा में 11 लोग होते हैं, जिनमें पुलिस के साथ दो-चार कमांडो शामिल होते हैं। वहीं, वाई श्रेणी में आठ लोग सुरक्षा में तैनात किए जाते हैं, जिनमें एक-दो कमांडो और बाकी पुलिस के जवान होते हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: \“मुसलमान प्रत्याशी के सामने हम मुसलमान को नहीं उतारेंगे, अगर...\“, PK ने रख दी ऐसी शर्त
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जदयू की सीट पर LJPR की बदलाव रैली, सतह पर दिखने लगी NDA की गांठ |