चौधरी चरन सिंह घाघरा बैराज पर स्टीम में फंसी मिली नेपाली बोट।- जागरण
संवाद सूत्र, बहराइच/बिछिया। चौधरी चरण सिंह स्थित घाघरा बैराज में बुधवार को मिली नेपाली मोटरबोट से किसी बड़ी साजिश की बू आ रही है। लोगों में यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि कहीं भारतीय सीमा में घुसपैठ के बाद मोटरबोट को छोड़ तो नहीं दिया गया है? नेपाल में हिंसा के दौरान जेलों से फरार हुए खूंखार कैदियों के भी भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने की आशंका पहले ही जताई जा चुकी थी। वहीं, नेपाली मोटरबोट की बरामदगी अब चिंता का विषय बन रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस विभाग के अधिकारी मोटरबोट को पानी में बहकर नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में आने की आशंका जाहिर कर रहे हैं, लेकिन बीते एक सप्ताह के दौरान न तो भारी बारिश हुई है और न ही नेपाल की तरफ से भारतीय सीमा क्षेत्र में पानी आया है। बावजूद इसके नेपाल की स्काई बर्ड कंपनी की मोटरबोट पानी में बहकर कैसे चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज तक आ गई, यह बात सवालों के घेरे में है। मोटरबोट पर मेड इन नेपाल लिखा हुआ है और इस पर नौ से 10 लोगों के बैठने की क्षमता है।chandigarh-state,Chandigarh news,illegal liquor seizure,Derabassi police action,liquor smuggling,Excise Act,Chandigarh liquor,Punjab liquor smuggling,Derabassi news,crime news,police investigation,Punjab news
नेपाली मोटरबोट को देखकर लोगों को मुंबई के ताज होटल पर हुए हमले की याद ताजा हो रही है। तबाही मचाने वाले आतंकी मोटरबोट का ही सहारा लेकर भारत में दाखिल हुए थे। लोगों में अब इस बात की चर्चा आम हो रही है कि आखिर बिना पानी के बहाव में नेपाल से मोटरबोट बैराज तक कैसे पहुंची। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डीपी तिवारी ने बताया कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में फिर बच्ची को भेड़िये ने बनाया शिकार, खा गया बच्ची का हाथ |