जगद्गुरु स्वामी अशनील जी महाराज ने फूल वाले को धार्मिक सजा देने की बात कही (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, अमृतसर। श्री दुग्र्याणा तीर्थ के परिसर मे फूल विक्रेता द्वारा धार्मिक ग्रंथ के पृष्ठ पर फूल रखकर भक्तों को देने का मामला का समाधान हो गया है। फूल विक्रेता को धार्मिक सजा लगाई गई है। धार्मिक सजा में फूल विक्रेता ने भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के दरबार में 51 बार नाक रगड़कर क्षमा मांगने तथा इसके अलावा उनको संत समाज द्वारा 10 दिन तक सुबह कथा शाम को जोड़ा घर की सेवा करने की सजा लगाई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
bijnaur-crime,Bijnor News, youth stabbed,Meerut hospital death,murder case,family dispute,crime news,police investigation,knife attack,UP crime News, बिजनौर समाचार,Uttar Pradesh news
कमेटी के उपाध्यक्ष सोमदेव शर्मा ने मसला उठाया था कि धार्मिक पुस्तक के पन्नों को फाड़कर उसमें फूल रखकर बेचे जा रहे हैं जिससे सनातन परंपरा को ठेस पहुंची है। इस संबंध में पुलिस प्रशासन को भी शिकायत पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को उनके सामने यह बात आई थी कि एक फूल वाला धार्मिक ग्रंथ के पन्नों को फाड़ कर उसमें फूल रखकर बेच रहा है ।
इस मामले को लेकर बुधवार को श्री दुग्र्याणा कमेटी में बैठक की गई बैठक में कमेटी के जगद्गुरु स्वामी अशनील जी महाराज उपाध्यक्ष श्रीधर रमेश कपूर, सोमदेव शर्मा, संयुक्त सचिव रोहित खन्ना, आदर्श शर्मा चैयरमेन यात्री निवासी हरकेश पाठक उपाध्यक्ष शीतला माता मंदिर एडीसीपी विशालजीत सिंह तथा एसीपी प्रवेश चोपड़ा शामिल थे। बैठक में फूल विक्रेता भी शामिल था। बैठक में धार्मिक सजा लगाई गई जगतगुरु स्वामी अशनील जी महाराज ने कहा कि फूल विक्रेता ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है तथा उनका धार्मिक सजा लगाई गई है। |