तीन से चार घंटे बंद रहेगी बिजली।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। जरूरी मरम्मत के कारण वीरवार को सेक्टर-19, 27, 28, 33 ए एंड डी, 32सी, गांव रायपुर, मक्खन माजरा, शास्त्री नगर, किशनगढ़ रोड पर फार्म हाउस और एमईएस ट्यूबवेल इनके कुछ एरिया में सुबह 10 से एक बजे तक पावर कट रहेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सेक्टर-22बी, 5, 6, 7, 11, 2, 26, 16ए, 41, 42, 53, 54 के कुछ हिस्साें, मलोया कालोनी और गांव, पंजाब राजभवन, यूटी सचिवालय, वाणिज्यिक क्षेत्र, पुलिस स्टेशन, सामान्य अस्पताल, ताज होटल, पंजाब कला भवन, रोज गार्डन और रेड क्राॅस में कुछ जगह सुबह 10 से दो बजे तक बिजली कट रहेगा।jammu-general,Leh Congress leader, Ladakh protests, Ladakh Statehood Issue, Article 370 ij Ladakh, Statehood demand Ladakh, Sixth Schedule Ladakh, Phuntsog Stanzin Tsepag, Ladakh Apex Body, Leh administration,Jammu and Kashmir news
सेक्टर-21, 32ए, 34ए, दड़वा, सराय बिल्डिंग, पुरानी-नई इंदिरा कालोनी और सुभाष नगर के कुछ हिस्सों में दोपहर दो से पांच बजे तक पावर कट रहेगा। सेक्टर-42 और गांव अटावा में शाम तीन से पांच बजे तक पावर कट रहेगा। सीपीडीएल के असिस्टेंट पावर कंट्रोलर ने यह जानकारी दी है। किसी भी सहायता और जानकारी के लिए काॅल सेंटर नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर 9240216666 पर संपर्क कर सकते हैं। |