कनखल क्षेत्र में 30 अगस्त को हुई थी घटना, सीसीटीवी कैमरों से मिली मदद। सीसीटीवी फुटेज
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में कार चोरी की घटना में पीड़िता का दोस्त ही आरोपित निकला। उसने कुछ दिन पहले रात के समय मूसलधार वर्षा के समय रेनकोट पहनकर कार चोरी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपित को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बीते 30 अगस्त 2025 को निरंजनी वाटिका, कनखल निवासी हिमांशु गुप्ता ने थाना कनखल में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मारुति इग्निश कार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने वर्षा के दौरान रेनकोट पहनकर चोरी कर लिया। Repo Rate News ,RBI Repo Rate Cut, Monetary Policy Committee, Consumer Price Index, Retail Inflation, SBI Study, GST Impact on Inflation, Interest Rate Cut, RBI Monetary Policy, Economic Research Report
चोरी करने वाला व्यक्ति कार की नंबर प्लेट बदल कर उसे खुलेआम घुमा रहा था। इंस्पेक्टर कनखल रविन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास से सभी सुबूत जुटाए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपित की तलाश शुरू की। लगातार छानबीन और जांच के बाद, 23 सितंबर 2025 को पुलिस ने चोरी की गई कार के साथ आरोपित को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान अंकुर सैनी उर्फ महेश निवासी माडर्न कालोनी ज्वालापुर के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि आरोपित अंकुर पीड़ित हिमांशु गुप्ता का ही दोस्त था। चोरी के बाद उसने कार की नंबर प्लेट बदली और खुलेआम गाड़ी चला रहा था।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की गई कार और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मंदीप सिंह, कांस्टेबल दीपक चौधरी, सतेन्द्र रावत, उमेद सिंह, प्रलव चौहान शामिल रहे। |