चिट फंड कंपनी के चेयरमैन समेत छह डायरेक्टरों पर एक और प्राथमिकी।- सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बरेली। चिट फंड कंपनी आइसीएल के चेयरमैन रुप किशोर गोला व छह डायरेक्टरों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। आरोप है कि आरोपितों ने मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी धनराशि नहीं लौटाई और धोखाधड़ी कर 1.25 लाख रुपये की रकम हड़प ली। इस कंपनी पर पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बदायूं के कुंवरगांव निवासी भुवनेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आइसीएल म्यूचुअल बेनेफिट्स कार्पोरेशन लिमिटेड और इमेज करियर लिमिटेड में करीब 90 हजार रुपये का निवेश किया था। पालिसी के अनुसार मैच्योरिटी होने पर यह रकम 1.25 लाख रुपये होनी थी। समय पूरा होने के बाद उन्होंने कंपनी के कार्यालय में जाकर अपनी पालिसी से संबंधित सभी दस्तावेज भी जमा किए। इसके बाद भी कंपनी की तरफ से उन्हें कोई रकम नहीं लौटाई गई।
noida-general,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,Yamuna Authority industrial plots,industrial plot allotment,Noida industrial investment,e-auction Noida,Noida plot scheme,industrial land Noida,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,Yamuna Authority industrial plots,industrial plot allotment,Noida industrial investment,e-auction Noida,Noida plot scheme,industrial land Noida,Noida News,Noida Lat,Uttar Pradesh news
आरोप है कि उन्होंने लगातार कंपनी के चक्कर काटे लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला उल्टा हर बार धमकी ही मिलती है। भुवनेश कुमार ने मामले में कंपनी के चेयरमैन रुपकिशोर गोला, डायरेक्टर अवधेश कुमार गोला, जितेंद्र कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, दीपक कुमार भटनागर और आनंद पाल गोला के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। बता दें कि पूर्व में भी कंपनी के चेयरमैन समेत कंपनी से जुड़े कई लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- पांच हजार रिश्वत लेते पकड़े गए ड्राफ्टमैन ने मांगे थे 10 हजार रुपये, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा |