नवरात्र पर मधुबन बापूधाम योजना के 161 आवंटियों को भूखंड मिलेंगे। (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम योजना के 161 आवंटियों के लिए प्राधिकरण नवरात्रि पर भूखंड़ आवंटित करेगा। यह आवंटी शमशान घाट के निकट भूखंड आवंटित होने के कारण असहज महसूस कर रहे थे। इसके लिए जीडीए 30 सितंबर को लॉटरी प्रक्रिया के तहत भूखंड आवंटित किए जाएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्रभावित आवंटियों द्वारा प्राधिकरण से मांग की जा रही थी कि उन्हें अन्य स्थान पर भूखंड आवंटित किए जाएं। इसे गंभीरता से लेते हुए जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने स्थिति की समीक्षा करते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
नई योजना के तहत लेआउट को दोबारा तैयार करते हुए प्राधिकरण बोर्ड से विधिवत अनुमोदन हासिल कर अब नए भूखंडों का आवंटन 30 सितंबर को लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। लॉटरी के तहत उन्हीं आवंटियों को शामिल किया जाएगा, जिनके भूखंड शमशान भूमि के निकट थे और उन्होंने वैकल्पिक स्थान की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में रेरा समाधान दिवस में 20 आवंटियों की शिकायतों का निस्तारण, लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकारagra-city-common-man-issues,Agra News,Agra Latest News,Agra News in Hindi,Agra Samachar,agra,Agra News,Agra Latest News,Agra News in Hindi,Agra Samachar,Agra Metro Project,Metro Yard Construction,Uttar Pradesh Metro Rail Corporation,Agra Infrastructure Development,Agra Metro Corridor,ASI Office Agra,Uttar Pradesh news
यह भी पढ़ें- मधुबन बापूधाम में बनेगा 45 करोड़ की लागत से ‘विकसित भारत पार्क’, साढ़े छह एकड़ की भूमि पर होगा निर्माण |