डीएवी कॉलेज में छात्रों से बातचीत करते एसएसपी अजय सिंह व प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून। छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। छात्र संघ के नेता लगातार बाइक रैली निकाल रहे हैं। मंगलवार को छात्रसंघ के नेताओं ने बाइक रैली निकाली जोकि एसएसपी अजय सिंह के बंगले के आगे से निकली। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान कुछ छात्रों ने कप्तान के बंगले के बाहर बुलेट से पटाखे फोड़ दिए। उस समय कप्तान अपने बंगले में ही थी। बुलेट से पटाखों की आवाज सुनकर उन्होंने तत्काल दिलाराम चौक पर फोन करके रुकवाया। यहां पुलिस से बातचीत करने के बाद छात्र डीएवी कॉलेज पहुंच गए।
gorakhpur-city-general,Gorakhpur City news,meter reinstatement,AE suspension,electricity department,cyber cell investigation,Purvanchal Vidyut Vitran Nigam,smart meter scam,meter approval,Uttar Pradesh electricity,rejected meters,Uttar Pradesh news
शहर में रैली निकाल रहे थे छात्र संगठन के पदाधिकारी, बुलेट से फोड़ रहे पटाखे
एसएसपी ने पूरी जानकारी लेने के बाद डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल के साथ डीएवी कॉलेज पहुंचे। इस दौरान छात्रों के साथ बातचीत की और इस तरह के बुलेट लेकर रैली न निकालने को कहा। इसके बाद कुछ बुलेट चालकों को चिह्नित करते हुए उनके चालान भी किए गए।
बुलेट बाइक से पटाखे फोड़े जाने पर बाइक सीज
निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर एसएसपी डीएवी कॉलेज पहुंचे और उन्होंने शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव रैली निकालने की अपील की। इस दौरान बुलेट से पटाखे फोड़ रहे छात्रों के बुलेट भी सीज किए गए। |