एसआरएन हॉस्पिटल में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करते जूनियर रेजिडेंट और परेशान मरीज। (जागरण)
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के बाहर तीन दिन पहले हुई एक डॉक्टर की पिटाई से नाराज स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) के डॉक्टर मंगलवार रात अचानक हड़ताल पर उतर आए।
ट्रामा सेंटर से लेकर दूसरे विभाग में इलाज बंद होने से मरीजों पर जैसे आफत आ गई। बवाल की आशंका पर अस्पताल प्रशासन और पुलिस अधिकारी गुस्साए डॉक्टरों को समझाने में जुटे रहे।
वहीं, रात 12 बजे अस्पताल की लाइट चली गई। इसके बावजूद अंधेरे में प्रदर्शन चलता रहा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि लाइट प्रशासन ने कटवायी है।
बताया गया है कि तीन दिन पहले मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अनुराग के आवास पर पहुंचे एक व्यक्ति ने यह कहते हुए बुलाया कि उनका पार्सल आया है। डॉक्टर जब पार्सल लेने पहुंचे तो कथित डिलीवरी ब्वाय ने उनकी पिटाई कर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर ने जार्जटाउन थाने में तहरीर दी। आरोप है कि शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज एसआरएन अस्पताल के डॉक्टर मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक हड़ताल पर उतर आए।new-delhi-city-crime,Shootout at Lokhandwala film, Maya Bhai gang, Delhi police arrest, Gangster arrest, Crime news Delhi, Sarita Vihar encounter, Illegal Arms act, Shootout at Lokhandwala inspired, Maya Bhai crime, South Delhi crime,Delhi news
वह इलाज छोड़कर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए। कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। उधर, ट्रामा सेंटर में पहुंच रहे मरीजों का इलाज न होने से उनकी जान पर जैसे आफत आ गई। तीमारदार भी परेशान हो गए।
ट्रामा सेंटर के अलावा दूसरे विभाग के डॉक्टर भी इलाज बंद करते हुए हड़ताल का समर्थन कर दिया। देर रात तक डॉक्टरों को समझाने की कवायद होती रही।
दर्ज हुआ मुकदमा
उधर, एसीपी कर्नलगंज राजीव कुमार का कहना है कि पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संदिग्ध लोगों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय का कहना है कि उक्त मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों से बात हो चुकी है। उम्मीद है कि दोषी जल्द पकड़ लिया जाएगा। |