गवई जूता कांड पर आप करेगी बड़ा प्रदर्शन
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी 10 अक्टूबर को यूपी के हर ज़िले में सीजेआई पर हुए हमले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करेगी। इस बारे में आप सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि -
अगर भारत को बचाना है तो BJP रूपी नफ़रती साँप को कुचलना होगा।
10 अक्टूबर को यू पी के हर ज़िले में CJI पर हुए हमले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन होगा।
मुख्य न्यायाधीश पर हमला मोदी सरकार, BJP और RSS की गहरी साज़िश का हिस्सा है।
CJI को गाली देने वाले, मारने की धमकी देने वाले, गले में हाण्डी बाँधकर अपमानजनक वीडियो बनाने वाले, सब BJP की नफरती फ़ौज है, इन पर कोई कार्यवाही नहीं होगी।
CJI पर हमला संविधान की आत्मा पर हमला है।
मोदी भारत को “छूआछूत युग” में वापस ले जाना चाहते हैं जहाँ दलितों के गले में हाण्डी बाँधी जायेगी।
#CJI_का_अपमान_देश_नहीं_सहेगा

Deshbandhu Desk
Aam Aadmi PartySanjay SinghCJI BR Gavai
Next Story |