प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सहयोगी, किशनगंज। शहर के महिला कॉलेज के समीप मंगलवार की शाम पश्चिम बंगाल की डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) मालदा की टीम ने एक घर में छापेमारी की।
इस दौरान सोने की तस्करी के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और तीन पेटी को भी जब्त किया गया। बताया जाता है की देर शाम को बंगाल की डीआरआई की टीम अचानक उक्त स्थल पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिलते ही लोग आश्चर्यचकित हो गए। चारों व्यक्ति महाराष्ट्र के सोना व्यापारी बताए जा रहे हैं।shimla-state,court,Prabodh Saxena,Himachal Pradesh High Court,Chief Secretary service extension,criminal case prosecution,corruption charges,CBI investigation,public interest litigation,2025 service extension,Himachal Pradesh news
बताया जाता है की डीआरआई को सूचना मिली थी कि किशनगंज में भीम सिंह के मकान में पिछले 25 दिनों से चार लोग ठहरे हुए हैं। सूचना के आधार पर डीआरआई की मालदा इकाई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम को छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान तीन पेटी भी बरामद किया गया। जबकि चार को हिरासत में ले लिया। पेटी में क्या था इसका खुलासा नहीं हो पाया है। चर्चा है कि तीनों पेटी में सोना होगा। वहीं, हिरासत में लिए गए लोगों को पश्चिम बंगाल के मालदा ले जाए जाने की बात बताई जा रही है। |