गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारियों को लेकर शनिवार को परेड ग्राउंड में रिहर्सल करते पुलिसकर्मी। सूवि
जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, सुव्यवस्थित और गरिमामय बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। राष्ट्रीय पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने मंच, दर्शक दीर्घा, प्रवेश मार्ग, सुरक्षा, बैठक व्यवस्था, पेयजल व स्वच्छता से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध निर्वहन सुनिश्चित करना होगा, ताकि समारोह पूरी गरिमा के साथ संपन्न हो सके।
प्रशासन ने ग्राउंड में प्रवेश और बैठक व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से विभाजित किया है। गेट संख्या-1 से मुख्य मंच समेत गंगा और अलकनंदा ब्लाक के पास धारकों का प्रवेश होगा, जबकि गेट संख्या-2 से भागीरथी ब्लाक का प्रवेश तय किया गया है।
परेड दलों व झांकियों का प्रवेश गेट संख्या-3 से होगा। गेट संख्या-4 से आसन, टौंस और यमुना ब्लाक के अतिथियों एवं दर्शकों को प्रवेश मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी केके मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम सदर हर गिरी, एसडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम विनोद कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
गंगा ब्लाक में मुख्यमंत्री के विशिष्ट अतिथि
बैठक व्यवस्था भी अतिथियों की श्रेणी के अनुसार तय की गई है। गंगा ब्लाक में मुख्यमंत्री के अतिथि, विधायक, दर्जाधारी व उनके परिवारजन बैठेंगे। अलकनंदा ब्लाक न्यायमूर्ति, न्यायिक अधिकारी, आयोगों के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आरक्षित रहेगा।
भागीरथी ब्लाक में सैन्य अधिकारी और उनके परिवारजन, यमुना ब्लाक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व राज्य आंदोलनकारी बैठेंगे। टौंस ब्लाक मीडिया प्रतिनिधियों के लिए जबकि आसन ब्लाक अन्य अतिथियों के लिए निर्धारित किया गया है। आम नागरिकों के लिए दर्शक दीर्घा में बैठने की व्यवस्था रहेगी।
10 बजे से शुरू होगा समारोह
सीडीओ ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ प्रातः 10 बजे होगा। परेड दलों की पंक्तिबद्धता के बाद 10:20 बजे मुख्यमंत्री और 10:28 बजे राज्यपाल का आगमन होगा। ठीक 10:30 बजे ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ेगा।
इसके बाद मार्च पास्ट, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। 11:25 बजे पुलिस मेडल वितरण किया जाएगा और राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार व्यवस्थाओं की रिहर्सल कर ली जाए, ताकि किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।
यह भी पढ़ें- यह हैं वे श्वान जिन पर देश को अभिमान, दस्ता पहली बार दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में होगा शामिल
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी बनेगी आकर्षण का केंद्र |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|