Delhi Metro on Republic day Parade: अगर आप 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस परेड देखने जा रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो सेवाएं सामान्य दिनों से काफी पहले शुरू होंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कर्तव्य पथ पर होने वाले समारोहों में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो संचालन का समय बढ़ाने का फैसला किया है।
सुबह 3 बजे से चलेंगी मेट्रो
शुक्रवार को जारी बयान में DMRC ने बताया कि 26 जनवरी को सभी मेट्रो लाइनों पर ट्रेनें सुबह 3 बजे से चलना शुरू कर देंगी। सुबह 3 बजे से 6 बजे तक मेट्रो सेवाएं हर 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी। इसके बाद पूरे दिन मेट्रो अपने सामान्य समय-सारिणी के अनुसार चलेगी। इस फैसले से गणतंत्र दिवस समारोह देखने जाने वाले लोगों को सुबह जल्दी और आसानी से यात्रा करने में मदद मिलेगी।
यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों को शहर में यात्रा करने में आसानी हो। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यह भी बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 26 जनवरी को सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं पूरे दिन खुली रहेंगी। इसी बीच नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने नमो भारत नेटवर्क पर कड़े सुरक्षा इंतजामों की घोषणा की है। NCRTC के अनुसार, दिल्ली–गाजियाबाद–मेरठ कॉरिडोर के सभी नमो भारत स्टेशनों पर सुरक्षा जांच को और सख्त किया जाएगा, ताकि यात्रियों की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत न्यू अशोक नगर और आनंद विहार नमो भारत स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं। कड़ी सुरक्षा जांच और अस्थायी पार्किंग बंद रहने की वजह से उन्हें सामान्य से थोड़ा ज्यादा समय लेकर चलना चाहिए।