search
 Forgot password?
 Register now
search

भागलपुर : सरकारी नौकरी की चाहत नहीं रखें युवा, आइपीएस व‍िकास वैभव ने रोजगार के नए मॉडल की चर्चा की

deltin33 Yesterday 21:27 views 213
  

पीरपैंती में founder of Let\“s Inspire Bihar IPS officer Vikas Vaibhav



संवाद सूत्र,  पीरपैंती (भागलपुर)। \“लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान के प्रणेता एवं वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी विकास वैभव शुक्रवार को विशेष संवाद कार्यक्रम में पीरपैंती के शेरमारी प्रगति मैदान पहुंचे। उनके पीरपैंती पहुंचने पर युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बिहार के भविष्य, युवाओं की भूमिका और रोजगार के नए मॉडल पर विस्तार से चर्चा की।

उन्‍होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केवल सरकारी नौकरी की चाहत रखने से बिहार आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जब तक बिहार का युवा उद्यमी नहीं बनेगा, तब तक राज्य का समग्र विकास संभव नहीं है। हमें नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला समाज बनाना होगा। यदि युवाओं में उद्यमिता की सोच विकसित होती है और वे स्टार्टअप, छोटे उद्योग, कृषि आधारित व्यवसाय और नवाचार की ओर बढ़ते हैं, तो बिहार का भविष्य न केवल सुरक्षित बल्कि अत्यंत उज्ज्वल होगा।

व‍िकास वैभव ने बताया कि लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के माध्यम से वे लगातार शिक्षा, सामाजिक समता और उद्यमिता के क्षेत्र में युवाओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं, ताकि बिहार की नई पीढ़ी आत्मनिर्भर, जागरूक और नेतृत्व करने वाली बने। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया। मौके पर योगीवीर पहाड़ी के महंत आचार्य माई महाराज, प्रमुख रश्मि कुमारी, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सोनिका देवी, मनोज शर्मा, चंदन पांडेय, अमन  ठाकुर, डॉ राज आनंद सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे।

व‍िकास वैभव ने बि‍हार के गौरव को याद क‍िया। उन्‍होंने कहा क‍ि ब‍िहार काफी समृद्ध और शक्‍त‍िशाली राज्‍य रहा है। यहां गुणवत्‍तापूर्ण श‍िक्षा की व्‍यवस्‍था थी। यह राज्‍य  धार्म‍िक और आध्‍यात्‍म‍िक दोनों रूप में काफी समृद्ध है। कई संतों का सान‍िध्‍य इस राज्‍य को म‍िला है। उन्‍होेंने भागलपुर के कहलगांव में व‍िक्रमश‍िला व‍िश्‍वव‍िद्यालय  की चर्चा की। बाबा बटेश्‍वर स्‍थान को याद क‍िया। युवाओं से आह्वान क‍िया है रोजगार देने वाला बनें।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466102

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com