दांव-पेच आजमाते पहलवान। जागरण
संवाद सहयोगी, चौसा (बक्सर)। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर महावीरी पूजा समिति के तत्वावधान में नगर के नरबतपुर में शुक्रवार को परंपरागत विराट दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इस दंगल में बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच और कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन किया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में हुए इस आयोजन में चौसा के पहलवानों का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिला।
दंगल में चौसा के पिंटू पहलवान व अरमान ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को अखाड़े में पटखनी देकर खूब तालियां बटोरीं और हजारों रुपये के इनाम अपने नाम किए।
विराट दंगल में बिहार-यूपी के पहलवानों पर चौसा का रहा दबदबा
प्रतियोगिता की सबसे महंगी और चर्चित कुश्ती चौसा के पिंटू पहलवान के नाम रही। पिंटू और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आए संजय पहलवान के बीच 10 हजार रुपये की इनामी कुश्ती हुई, जिसमें पिंटू ने शानदार दांव-पेंच से संजय को चित कर दिया और दर्शकों से जमकर वाहवाही लूटी।
इस विराट दंगल में आजमगढ़, मऊ, बनारस, चंदौली, मुगलसराय, बीएमपी पटना, दानापुर, कैमूर और गाजीपुर सहित दूर-दराज के गांवों से भी पहलवान पहुंचे थे।
अखाड़े में पहलवानों ने अपनी ताकत, फुर्ती और कुश्ती कला का अद्भुत प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर मुकाबले के साथ दर्शकों का उत्साह बढ़ता गया और पूरा वातावरण रोमांच से भर गया।
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका सेना के श्री भगवान पहलवान ने बखूबी निभाई। आयोजन को सफल बनाने में महावीरी पूजा समिति के दीनबंधु सिंह, संजय साधु, सतीश यादव सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही। दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और अंत तक अखाड़े से जुड़े रहे। |