search
 Forgot password?
 Register now
search

Ranji Trophy 2025-26: बिपिन सौरभ का शानदार शतक, पहली पारी में बिहार 500 के पार; मणिपुर 393 रन पीछे

LHC0088 3 hour(s) ago views 893
  

बिपिन सौरभ, खिलाड़ी



जागरण संवाददाता, पटना। रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन बिहार की टीम ने अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाते हुए मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। पटना स्थित मोइनउलहक स्टेडियम में जारी इस खिताबी मुकाबले में बिहार ने अपनी पहली पारी में 135.5 ओवर में 522 रन बनाकर मणिपुर के सामने बड़ा लक्ष्य रखा है।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मणिपुर की टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं और वह अभी 393 रन पीछे है। पहले दिन बिहार ने 7 विकेट पर 328 रन बनाए थे। दूसरे दिन सुबह शेष बल्लेबाजों ने पारी को अनुशासन और धैर्य के साथ आगे बढ़ाया।

विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ ने जिम्मेदारी भरी प्रभावी पारी खेलते हुए 189 गेंदों पर 143 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। सूरज कश्यप ने नाबाद 83 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि खालिद ने 37 और प्रशांत कुमार सिंह ने 13 रन का योगदान दिया।

  

कप्तान साकिबूल गनी के द्वारा पहले दिन बनाए गए 108 रन से टीम को मजबूत आधार मिला था, जिसका लाभ निचले क्रम के बल्लेबाजों को मिला। मणिपुर की ओर से गेंदबाजी में रेक्स 32 ओवर 6 मेडन 117 रन 4 विकेट लिए, जबकि जोतिन फेइरोइजाम और बिश्वरजीत को दो-दो सफलता मिली तथा किशन सिंघा को एक सफलता मिली।

इसके बावजूद बिहार के बल्लेबाजों ने लंबा समय पीच पर बिताते हुए पारी को 500 रन के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की शुरुआत संभली हुई रही। करना जीत यादव ने 21 और उलेन्याई ख्वैराकपम ने 26 रन तथा बशीद ने 13 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक रोनाल्ड एम 38 और जानसन 22 रन बनाकर पीच पर मौजूद हैं।

बिहार की ओर से गेंदबाजी में हिमांशु सिंह और खालिद को एक-एक विकेट मिला, जबकि सूरज कश्यप ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रन गति को नियंत्रित रखा।दूसरे दिन का खेल बिहार के पक्ष में रहा है और टीम तीसरे दिन भी इसी अनुशासन और रणनीति के साथ मुकाबले को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154722

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com