रोते-बिलखते परिजन। (जागरण)
संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। जमालपुर रेल थाना क्षेत्र के वायलेग स्थित रेलवे माल गोदाम के समीप गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
माल गोदाम के पास एक ट्रक चालक ने सफाई कर्मी सोनी हांडी के पुत्र आदित्य कुमार (12) को धक्का मार दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद चालक और खलासी ने घायल बच्चे को अस्पताल ले जाने के बजाय बोरी में बंद कर एक झोपड़ी में फेंक दिया। कुछ देर बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, तब मामले का खुलासा हुआ। घायल बच्चे को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लोगों ने किया हंगामा
इसके बाद आक्रोश और भड़क उठा। स्थानीय लोग और स्वजन रेल प्रशासन की लापरवाही पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए स्वजन और ग्रामीण बच्चे के शव को लेकर जमालपुर थाना पहुंच गए और आरोपित चालक की तत्काल गिरफ्तारी तथा हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।
उनका कहना था कि यदि समय पर बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी। बोरी में बंद कर झोपड़ी में फेंक देना गंभीर अपराध है।
इधर, जब पुलिस मामले की जानकारी लेकर समझाने-बुझाने में जुटी थी, तभी कुछ आक्रोशित लोग फिर से घटनास्थल पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
रेल गोदाम के मुंशी के साथ मारपीट
इस दौरान रेल गोदाम के मुंशी के साथ मारपीट की तथा कार्यालय में रखे टेबल-कुर्सी भी क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख जमालपुर रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।
रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त हीरा प्रसाद सिंह, स्टेशन पोस्ट इंचार्ज राजीव नयन, जीआरपी की दारोगा अर्चना कुमारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि स्वजन को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, आरपीएफ के स्टेशन पोस्ट इंचार्ज राजीव नयन ने बताया कि घटनास्थल माल गोदाम के बाहर का है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए संबंधित लोगों को सख्त हिदायत दी गई है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों में भी था आक्रोश
दौलतपुर सहित आसपास के लोगों के बीच भी घटना को लेकर काफी आक्रोश दिखा। माल गोदाम प्रबंधन और रेल प्रशासन की लापरवाही से त्रस्त ग्रामीण पहले से परेशान थे।
लोगों का कहना था कि जिस प्रकार से ट्रक चालक अनियंत्रित होकर लोडेड ट्रक को नो एंट्री के वक्त भी लेकर गुजरता है। हमेशा खतरा बना रहता है।
लोगों का कहना था कि माल गोदाम से प्रतिदिन निकलने वाले ट्रक चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। |
|