प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित कैरट लेन टाटा कंपनी के डायमंड शोरूम में देर रात शातिर चोरों ने करोड़ों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच के रही है। वहीं, सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है। वर्षा होने के कारण शोरूम देर से खुला था। जिसके बाद घटना के बारे में पता चला। पुलिस की शुरुआती जांच में चोरों ने शोरूम की छत का दरवाजा और ग्रिल काटकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने दीवार तोड़कर रास्ता बनाया और शोरूम में रखी महंगी डायमंड ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है कि शोरूम में अधिकांश आभूषण डायमंड के थे, जो डिस्प्ले में रखे हुए थे। चोरों ने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया और शोरूम को लगभग साफ कर दिया।
शातिर चोर गिरफ्तार, कई चोरियों का राजफाश
उधर, नानौता थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सैनी के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने थाना अंतर्गत गांव खुडाना के नहर पुल के निकट से तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। इनकी पहचान दीपक, सचिन और अमन के रूप में हुई, जो थाना सदर बाजार के हसनपुर चुंगी क्षेत्र के निवासी हैं।
पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि करीब एक सप्ताह पहले उन्होंने नानौता-देवबंद रोड पर एक दुकान के सामने से गैस टंकी और उसके साथ रखे कार्बोरेटर का डिब्बा चुराया था। चोरी का सामान ई-रिक्शा में भरकर ले गए थे। इसके अलावा लगभग एक महीना पहले गांव पिलखनी के प्राइमरी स्कूल से वर्षा मापिक यंत्र के पोल से एक छोटी बैटरी चुराई तथा करीब दो महीने पहले रामपुर मनिहारान के बड़गांव रोड फाटक पार से रात में चार बैटरी, एक छोटी बैटरी, तीन इनवर्टर और गल्ले से तीन हजार रुपये नकदी चुराई थी।
आरोपितों ने बताया कि नानौता से चुराई गई गैस टंकी को एक राहगीर को बेच दिया था और मिले पैसे आपस में बांटकर खर्च कर दिए। बुधवार की रात बाकी बचे सामान को बेचने की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार आरोपित अमन और दीपक पर नानौता सहित जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानों में चार-चार मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सचिन पर तीन मुकदमे हैं। गिरफ्तारी में थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सैनी के अलावा एसआई जसपाल सिंह, नीरज कुमार,अनुज कुमार,राहुल और विपिन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे |
|