LHC0088 • Yesterday 12:56 • views 1001
बदरीनाथ धाम. File Photo
जागरण संंवाददाता, ऋषिकेश। बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को प्रात: 6:15 बजे खोले जाएंगे। परंपरा के अनुसार वसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राज दरबार में राज पुरोहित ने पंचांग गणना के आधार पर कपाट खोलने की तिथि और मुहूर्त की घोषणा की।
चमोली स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट 18 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसकी तिथि गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में पंचांग गणना के बाद घोषित की गई। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुलते हैं, जबकि केदारानाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि को निकाली जाएगी।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
यह भी पढ़ें- Chardham Yatra: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालु नहीं बना पाएंगे रील, मोबाइल व कैमरे पहले होंगे जमा
यह भी पढ़ें- PMO के निर्देश बाद बदरीनाथ में तप्तकुंड के पानी के स्रोत का अध्ययन हुआ शुरू |
|