महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जो कि भारत और श्रीलंका में 30 सितम्बर से 2 नवम्बर तक खेला जाएगा, उसमें भारतीय महिला टीम के स्क्वाॅड की घोषणा हो चुकी है। भारतीय महिला टीम की मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह ऐलान किया, जहां टीम की कप्तानी संभाल रही हैं हरमनप्रीत कौर और टीम की उपकप्तान हैं स्मृति मंधाना। समिति ने मंगलवार को 15 सदस्यों का चयन किया है, जहां शेफाली वर्मा को स्थान नहीं मिला है।
हालांकि, इस टीम में विमेंस टीम की धाकड़ खिलाड़ी शेफाली वर्मा को टीम से बाहर रखा गया है। खराब इंग्लैंड दौरे के बाद सेलेक्टर्स ने यह फैसला लिया। इंग्लैंड के खिलाफ शेफाली ने 3, 47, 31 और 75 रन ही बनाए थे।

कुछ नए खिलाड़ी जो पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उन्हें टीम में शामिल किया गया है। टीम में प्रीतिका रावल, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर जैसे खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की।
आपको बता दें, विमेंस वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण है, जहां भारतीय टीम ने एक भी बार इस कप को हासिल नहीं किया। तो वहीं, इस बार मेजबानी करती हुई भारतीय महिला वनडे टीम टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहेगी।
|