प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, जागरण अतर्रा। भाभी के साथ पति के अवैध संबंध का विरोध करना एक विवाहिता को भारी पड़ गया। आरोप है, कि विरोध करने पर पति समेत अन्य ससुरालीजन ने उसके साथ जमकर मारपीट की और घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सफाई कर्मी पति सहित पांच ससुरालीजन के विरुद्ध उत्पीड़न व जान से मारने की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बदौसा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता का पति सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। पति के अपनी भाभी से अवैध संबंध होने की जानकारी होने पर विवाहिता ने विरोध किया और सास-ससुर से शिकायत की। इस पर पति, सास, ससुर, जेठ व जेठानी ने उल्टा विवाहिता को ही पीटना शुरू कर दिया।
पीड़िता के अनुसार 11 जुलाई 2025 को भी ससुरालीजन ने उसको पीटा, जिसकी शिकायत उसने बदौसा थाने में की थी। उस समय थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता करा दिया। इसके बावजूद ससुरालीजन का उत्पीड़न नहीं रुका और 12 सितंबर 2025 को एक बार फिर उसे बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया।
आरोप है, कि ससुरालीजन ने उसका इलाज तक नहीं कराया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था।
इलाज के बाद पीड़िता ने महिला थाना में तहरीर दी। महिला थाना पुलिस ने शनिवार को पति, सास, ससुर, जेठ व जेठानी के विरुद्ध जान से मारने की कोशिश, उत्पीड़न समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- इटावा में दर्दनाक हादसा: पतंग उड़ाते समय छत से गिरकर 7 साल की बच्ची की मौत, मची चीख-पुकार |