search
 Forgot password?
 Register now
search

Acer के दो नए क्रोमबुक लैपटॉप हुए पेश, स्कूल के कामों को आसानी से करेंगे हैंडल

cy520520 10 hour(s) ago views 103
  

Acer Chromebook Spin 311 और Acer Chromebook 311 पेश हुए हैं।



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Acer ने दो नए एजुकेशन-फोकस्ड लैपटॉप मॉडल, Acer Chromebook Spin 311 और Acer Chromebook 311 पेश किए हैं, जो कंपनी के पहले MediaTek Kompanio 540-पावर्ड Chromebook हैं जो स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये नए मॉडल K-12 क्लासरूम और शेयर्ड लर्निंग एनवायरनमेंट के लिए बनाए गए हैं, जिसमें लंबी बैटरी लाइफ, ड्यूरेबल कंस्ट्रक्शन और मॉडर्न कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है। दोनों Chromebook ChromeOS पर चलते हैं और इन्हें रोजाना के स्कूल के कामों जैसे वेब-बेस्ड लर्निंग, कोलैबोरेशन टूल्स और क्लासरूम एप्लिकेशन को हैंडल के लिए डिजाइन किया गया है।
Acer Chromebook Spin 311 और Acer Chromebook 311 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि Acer Chromebook 311 की कीमत नॉर्थ अमेरिका में $499.99 (लगभग 45,800 रुपये) और EMEA में EUR 329 (लगभग 35,200 रुपये) से शुरू होगी। वहीं, Acer Chromebook Spin 311 की कीमत नॉर्थ अमेरिका में $579.99 (लगभग 53,100 रुपये) और EMEA में EUR 379 (लगभग 40,600 रुपये) से शुरू होगी।

दोनों मॉडल मार्च से नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने पुष्टि की है कि कीमत और कॉन्फिगरेशन रीजन के हिसाब से अलग-अलग होंगे।

  
Acer Chromebook Spin 311 और Acer Chromebook 311 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Acer के नए Chromebook मॉडल में IPS टेक्नोलॉजी के साथ 11.6-इंच HD (1366×768 पिक्सल) डिस्प्ले है। Chromebook Spin 311 में 360-डिग्री हिंज के साथ कन्वर्टिबल डिजाइन है और ये टच इनपुट को सपोर्ट करता है, जबकि Chromebook 311 में स्टैंडर्ड क्लैमशेल फॉर्म फैक्टर है। कुछ कॉन्फिगरेशन में एंटीमाइक्रोबियल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले और TÜV Rheinland-सर्टिफाइड लो ब्लू-लाइट पैनल हैं।

Acer Chromebook Spin 311 और Chromebook 311 ऑक्टा-कोर MediaTek Kompanio 540 CPU से लैस हैं, जिसमें डुअल Arm Cortex-A78 कोर और छह Cortex-A55 कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 GPU हैं। मेमोरी ऑप्शन 8GB तक LPDDR5x RAM तक जाते हैं, जबकि स्टोरेज ऑप्शन में 32GB, 64GB, या 128GB eMMC स्टोरेज शामिल है। दोनों मॉडल ChromeOS पर चलते हैं, जिसमें ऑप्शनल Chrome Education Upgrade सपोर्ट है।

कनेक्टिविटी के लिए, Chromebooks 311 मॉडल कॉन्फिगरेशन के आधार पर Wi-Fi 7 या Wi-Fi 6E, साथ ही Bluetooth 5.3 या Bluetooth 5.2 को सपोर्ट करते हैं। पोर्ट में चार्जिंग और DisplayPort सपोर्ट के साथ दो USB Type-C पोर्ट, दो USB 3.2 Gen 1 पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं।

दोनों मॉडल में प्राइवेसी शटर के साथ 1080p फुल-HD वेबकैम, डुअल माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर हैं। क्लासरूम प्रोजेक्ट के लिए एक ऑप्शनल 5-मेगापिक्सल वर्ल्ड-फेसिंग कैमरा उपलब्ध है। सिक्योरिटी फीचर्स में एक अलग Titan C ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म मॉड्यूल और एक केंसिंग्टन लॉक स्लॉट शामिल है।

Acer Chromebook Spin 311 और Chromebook 311 MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं। इनमें स्पिल-रेजिस्टेंट कीबोर्ड, मजबूत पोर्ट, शॉक-एब्जॉर्बिंग बंपर और आसान रिपेयर के लिए डिजाइन किए गए मॉड्यूलर कंपोनेंट हैं। बैटरी कैपेसिटी 45Wh है, जिसमें 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का दावा किया गया है।

Acer Chromebook 311 का मेजरमेंट 292.3×202.2×19.1mm है और इसका वजन लगभग 1.17kg है। Acer Chromebook Spin 311 का मेजरमेंट 292.3×204.4×18.9mm है और इसका वजन लगभग 1.26kg है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर ऑटो-डाउनलोड कैसे करें बंद, फोन की स्टोरेज बचाने वाला खास फीचर
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152249

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com