प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, कटिहार। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने धुलियान गंगा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13163/13164 सियालदह-सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह ठहराव 23 जनवरी से प्रायोगिक आधार पर दो मिनट के लिए दिया जाएगा।
सीनियम डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जनवरी से गाड़ी संख्या 13163 सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस प्रातः 03:02 बजे धुलियान गंगा स्टेशन पहुंचेगी और 03:04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 13164 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस रात्रि 23:33 बजे धुलियान गंगा स्टेशन पहुंचेगी तथा 23:35 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी। रेल प्रशासन के इस निर्णय से धुलियान गंगा स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सियालदह और सहरसा के लिए सीधी रेल सुविधा का लाभ मिलेगा।
लंबे समय से इस ठहराव की मांग कर रहे स्थानीय यात्रियों ने रेलवे के इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी बताया कि प्रायोगिक ठहराव के दौरान यात्रियों की संख्या, सुविधाओं और प्रतिक्रिया का आकलन किया जाएगा। इसके आधार पर आगे स्थायी ठहराव या अन्य आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।
रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट पर 3% की छूट रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और डिजिटल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने एक अहम पहल की है। अब रेलवन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को तीन प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी।
सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने बताया कि रेलवन ऐप के जरिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग जैसे सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को सीधे 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी। हालांकि, आर-वॉलेट को इस छूट से अलग रखा गया है, क्योंकि आर-वॉलेट से भुगतान करने पर यात्रियों को पहले से ही 3 प्रतिशत कैशबैक बोनस की सुविधा प्रदान की जा रही है। रेलवन ऐप पर टिकट बुक करने वाले यात्रियों को दोहरा लाभ मिल रहा है।
डिजिटल भुगतान पर सीधी छूट तथा आर-वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने पर कैशबैक। यह पहल नकद लेन-देन को कम करने और डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। 14 जनवरी 2026 से अब तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में दो लाख से अधिक यात्रियों ने रेलवन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर यात्रा की है। इससे रेलवे को 20 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो इस ऐप की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
रेलवन ऐप यात्रियों को एक ही मंच पर आरक्षित व अनारक्षित टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन की लाइव लोकेशन, पीएनआर स्टेटस, कोच पोजिशन, भोजन बुकिंग, शिकायत-सुझाव एवं पार्सल ट्रैकिंग जैसी कई आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराता है। यह विशेष छूट योजना न केवल डिजिटल टिकटिंग को व्यापक बढ़ावा देगी, बल्कि यात्रियों के लिए टिकट खरीद प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी और समय-संवेदनशील बनाएगी। |
|