काम करते समय राजमिस्त्री की तबीयत बिगड़ी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। जिले के गांव बिलावल में काम करते समय अचानक राजमिस्त्री की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। वीरवार को बाढड़ा थाना पुलिस ने स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचकर कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान मांढी हरिया निवासी करीब 39 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है।
जिले के गांव बिलावल में काम करते समय अचानक राजमिस्त्री की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। वीरवार को बाढड़ा थाना पुलिस ने स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचकर कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया।
मृतक की पहचान मांढी हरिया निवासी करीब 39 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल पहुंचे स्वजनों ने बताया कि अनिल राजमिस्त्री का काम करता था। वह बीते करीब एक माह से गांव बिलावल में भवन निर्माण में जुटा हुआ था।
बुधवार देर शाम तक निर्माणाधीन मकान में लेंटर ढलाई का काम चल रहा था। उसी दौरान अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसे दादरी सिविल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस टीम सिविल अस्पताल पहुंची और स्वजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। अनिल की मौत से छह, आठ और दस साल के तीन लड़कों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
जांच अधिकारी एचसी प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक के छोटे भाई सत्येंद्र के बयान दर्ज कर मामले में इतफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। |
|