प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, कैथल। युवक-युवती ने अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या कर ली। वीरवार को दोपहर करीब चार बजे सदर थाना के पास स्थित वन स्टाप सेंटर के बाथरूम में गांव हजवाना की युवती प्रीति (23) ने चुन्नी से फंदा लगा लिया।
एक दिन पहले उसके प्रेमी गांव डीग के अमित (26) ने खेत में जाकर पेड़ पर फंदा लगा लिया थी। डीएसपी बीरभान, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता और ड्यूटी मजिस्ट्रेट टीम के साथ पहुंचे। दोनों मृतकों के गांव के बीच करीब पांच किलोमीटर की दूरी है। अमित शादीशुदा था और उसकी दो साल की बेटी है।
छह महीने पहले अमित और प्रीति घर से भाग गए थे। प्रीति की मां रानी ने अगस्त माह में पूंडरी थाना में बेटी के लापता होने का केस भी दर्ज कराया था। पुलिस भी प्रीति को तलाश कर रही थी। दोनों कई महीने से बाहर रह रहे थे और तीन दिन पहले ही दोनों गांव डीग आ गए थे।
गांव में आने के बाद अमित की पहली पत्नी ने विवाद शुरू कर दिया था। विवाद ज्यादा बढ़ गया तो डायल 112 की टीम मौके पर आ गई थी। इसके बाद अमित अपने घर रुक गया था और प्रीति को पुलिस अपने साथ लेकर आ गई थी। प्रीति ने अपने घर जाने से मना कर दिया था।
उसे अदालत में पेश कर बयान लिए गए और कैथल वन स्टाप सेंटर पर भेज दिया गया। प्रीति को नारी निकेतन करनाल भेजने के आदेश भी हो गए थे। बुधवार को सुबह के समय अमित ने इसी विवाद के कारण गांव में अपने खेत में जाकर पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
वीरवार को दोपहर के समय प्रीति ने भी वन स्टाप सेंटर के बाथरूम में ग्रिल पर चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक जब प्रीति बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो वन स्टाप सेंटर की कर्मचारी ने अंदर जाकर देखा तो वह फंदे पर लटकी हुई थी। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
अमित के घर रहना चाहती थी प्रीति
अमित और प्रीति करीब छह महीने तक राजस्थान सहित अन्य स्थानों पर रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रीति गर्भवती थी हो गई थी। अमित की मौत के बाद भी वह अमित के घर रहना चाहती थी। अमित के स्वजन ने प्रीति को यह भी बोल दिया था कि कुछ दिन बाद इसको लेकर बात कर लेंगे, लेकिन प्रीति ने इससे पहले ही आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि अमित ट्रैक्टर ट्राली चलाता था। इसके साथ ही वह पीर की भक्ति भी करता था। गांव में आते-जाते समय ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था।
वन स्टाप सेंटर में युवती के आत्महत्या करने की सूचना पर मौके पर पहुंच गए थे। युवती का डीग निवासी अमित से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन पहले ही दोनों गांव आए थे। अमित ने बुधवार को खेत में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले को लेकर टीम गहनता से जांच कर रही है।
- बीरभान, डीएसपी कैथल। |
|