प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। मकान खरीदवाने के नाम पर महिला चिकित्सक से 25 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने एसएसपी के दफ्तर में प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद पल्लवपुरम थाने में प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।
ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बिजली बंबा स्थित गृहम कालोनी निवासी डा. हरमीत कौर की तहरीर पर पल्लवपुरम थाने में केस दर्ज हुआ है। डा. हरमीत कौर ने दर्ज कराए केस में बताया कि उन्होंने बीडीएस कालका डेंटल कालेज से पढ़ाई की है। अंकित शर्मा से कालेज में मुलाकात हुई। जहां उसने अपने भाई सुभाष शर्मा से मिलवाया। सुभाष प्रापर्टी डीलर है।
सुभाष ने डा. कौर को एक फ्लैट किराये पर दिलाया था। तब डा. कौर ने मकान खरीदने की मंशा जाहिर की। सुभाष ने कहा कि एक मकान सेक्टर चार-बी शताब्दीनगर में है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई। तब पीड़िता डा. कौर ने सुभाष का भाई अंकित शर्मा और सुभाष का पार्टनर प्रताप मिश्रा के खाते में 25 लाख रुपये ट्रांसफर कराए।
सुभाष ने एक सप्ताह में बैनामा कराने की बात कही। एक सप्ताह बाद वह बैनामा कराने के नाम पर टाल मटौल करने लगा। डा. कौर ने चेतावनी दी तो सुभाष व अंकित ने मिलकर एक केस अपनी पल्लवपुरम फेज-दो निवासी रिश्तेदार से पल्लवपुरम थाने में दर्ज करा दिया। जिसमें पीड़िता के पति अमित को आरोपित बताया।
तब पीड़िता को आभास हुआ कि उसके साथ 25 लाख रुपये की ठगी हो चुकी है और उलटा झूठा केस दर्ज करा दिया। जिसके बाद पीड़िता ने कप्तान दफ्तर में शिकायत की।
फिर पल्लवपुरम थाने में आरोपित सगे भाई अंकित शर्मा व सुभाष शर्मा निवासी पंचवटी एंक्लेव शताब्दीनगर परतापुर के अलावा प्रताप मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। |
|