मालगाड़ी के आगे आकर युवक ने दी जान। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, कोसली। नांगल पठानी रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार सायं लगभग छह बजे एक युवक ने कोसली से रेवाड़ी की ओर आ रही मालगाड़ी के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना स्टेशन पर दी।
सूचना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस चरखी दादरी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । मृतक की पहचान मुरलीपुर के रहने वाले 25 वर्षीय अतर सिंह के रूप में हुई। पहचान के बाद स्वजन भी मौके पर पहुंचे।
जीआरपी ने युवक के शव को कोसली अस्पताल भिजवाया। हवलदार भतेरी देवी ने बताया कि घटना को लेकर कोई कारण सामने नहीं आया है लेकिन युवक मानसिक रूप से परेशान बताया गया। युवक अविवाहित था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 150 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज; पुलिस को ऐसे मिली सफलता |