LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 171
नरीमन चौराहे पर तीन मंजिल तक सड़क किनाए बनाए गए हैं भवन. File Photo
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन के स्तर पर प्रयास जारी हैं। बुधवार को प्रशासन की टीम करीब एक वर्ष बाद फिर से नरीमन चौराहे के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची। जैसे ही पुराने व नए बने प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर गरजने लगा तो लोग खुद ही हथौड़ा थामे अपना भवन तोड़ने लग गए।
सिटी मजिस्ट्रेट जीएस चौहान, एसडीएम राहुल साह दोपहर में नरीमन चौराहे पर पहुंच गए थे। इस जगह पर राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले दिसंबर, 2024 को अतिक्रमण ध्वस्त किया गया था। नरीमन चौराहे से काठगोदाम पुल तक 400 मीटर की दूरी है।कई दुकानें ऐसी हैं, जिन्हें हटाने का नोटिस दिया गया था लेकिन अभी तक भवन खड़े ही हैं। हालांकि अधिकांश ने भवनों से सामान हटा दिया था। जिन्होंने फिर भी अतिक्रमण नहीं तोड़ा था, प्रशासन के निर्देश पर बुलडोजर ने तोड़ना शुरू कर दिया था।
इसमें तीन से चार भवन तीन मंजिला हैं। एक नया भवन भी बना था। कुछ दुकानों पर बुलडोजर चलने के बाद संबंधित भवन के स्वामियों ने खुद ही भवन तोड़ने की गुजारिश की। कुछ लोग खुद व मजदूरों के जरिये भवन को तोड़ने में जुट गए थे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि करीब सात भवनों को खुद ही हटवाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा।
बुलडोजर अटका तो सिटी मजिस्ट्रेट ने ईई को फोन कर कहा, ब्रेकर भेज दो
जब प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी, उस समय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं थे।एक भवन का अगला हिस्सा नहीं टूट रहा था। इसे लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को फोन कर कहा कि ब्रेकर भेज दें। कुछ देर बार ब्रेकर आने पर भवन के मजबूत हिस्से को ध्वस्त किया गया।
जाम की समस्या से मिलेगी राहत
इस जगह पर दोनों तरफ से व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले हैं। सड़क संकरी हो गई थी। प्रतिष्ठानों के बाहर मनमाने तरीके वाहन खड़े हो जाते हैं। इसकी वजह से गौलापार की तरफ जाने वाले वाहन जाम में फंस जाते थे। अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क चौड़ी हो जाएगी। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटने के जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- रतलाम में रेलवे भूमि से हटाई अवैध मजार, प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर क्षेत्र किया समतल
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 14 नगर निकायों में पटरियां खाली; दिखने लगीं चौड़ी सड़कें |
|