NAB के 75 साल पूरे निता अंबानी ने दृष्टिबाधितों के लिए किए बड़े ऐलान (फोटो सोर्स- जेएनएन)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (NAB) की 75वीं वर्षगांठ का समारोह एक भावुक और प्रेरणादायक शाम में बदल गया, जब रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन निता अंबानी इस खास मौके पर मौजूद रहीं। उन्होंने दृष्टिबाधित बच्चों, शिक्षकों और देखभाल करने वालों के साथ समय बिताया और संस्था की वर्षों से चली आ रही सेवा को सराहा।
निता अंबानी ने इस अवसर पर घोषणा की कि रिलायंस फाउंडेशन अगले पांच वर्षों में दृष्टिबाधित समुदाय के सहयोग के लिए 5 करोड़ रुपये का योगदान देगा। यह सहायता शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास से जुड़ी पहलों में उपयोग की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान निता अंबानी ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ आत्मीय बातचीत की और उन शिक्षकों व केयरगिवर्स की सराहना की, जो दिन-रात मेहनत कर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में लगे हैं।
रिलायंस फाउंडेशन की मौजूदा पहलें
निता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि डॉ. दृष्टि कार्यक्रम के तहत शिक्षा और आजीविका से जुड़ा सहयोग दिया जा रहा है, जिससे अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त आंखों की जांच और परामर्श मिल चुका है।उन्होंने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन की मदद से अब तक 22 हजार से अधिक लोगों को मुफ्त कॉर्निया ट्रांसप्लांट और आंखों की सर्जरी के जरिए नई रोशनी मिली है।
नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर, नीता अंबानी ने बच्चों, शिक्षकों, देखभाल करने वालों और NAB इंडिया के सदस्यों के साथ एक भावनात्मक शाम बिताई और दृष्टिबाधित समुदाय को समर्थन देने के लिए अगले पांच वर्षों में 5 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता की घोषणा की।… pic.twitter.com/udgQlaqoI4 — Dainik Jagran (@JagranNews) January 21, 2026
दो नई बड़ी घोषणाएं
निता अंबानी ने दृष्टिबाधित समुदाय के लिए दो नई पहल शुरू करने का ऐलान भी किया। इसके तहत कामकाजी दृष्टिबाधित महिलाओं और बच्चों के लिए एक आवासीय छात्रावास का पूरा नवीनीकरण किया जाएगा।
इसके अलावा, NAB इंडिया के सहयोग से दृष्टिबाधित लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। इस पहल के तहत एक समावेशी खेल क्षेत्र (Inclusive Play Area) भी विकसित किया जाएगा।
क्या है NAB?
नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (NAB) भारत की एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो दृष्टिबाधित लोगों के कल्याण, शिक्षा और पुनर्वास के लिए काम करती है। संस्था विशेष शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, रोजगार सहायता, जागरूकता और अधिकारों की पैरवी के जरिए दृष्टिबाधित लोगों को समान अवसर और आत्मनिर्भर जीवन देने का प्रयास करती है।
गणतंत्र दिवस पर इतिहास रचेंगी सिमरन बाला, संभालेंगी 140 जवानों की कमान |
|