LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 774
हेड कांस्टेबल 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला फिरोजपुर के थाना लखोके बहराम में तैनात हेड कांस्टेबल हरपाल सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई फिरोजपुर जिले की तहसील गुरुहरसहाए के गांव सरूप सिंह वाला निवासी एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है।
प्रवक्ता के अनुसार, शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था। आरोपी हेड कांस्टेबल ने उस मामले में मदद करने और शिकायतकर्ता के भाई को किसी अन्य केस में नामजद न करने के बदले एक लाख की रिश्वत की मांगी थी। इस दौरान आरोपी कांस्टेबल पहले ही शिकायतकर्ता से 20 हजार की राशि ले चुका था और शेष रकम की लगातार मांग कर रहा था।
हालांकि, शिकायतकर्ता ने आरोपी कांस्टेबल की रिश्वत मांगने वाली बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी हेड कांस्टेबल को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो थाना फिरोजपुर में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है। |
|