जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Mandi Bhav Today 20 January 2026: कानपुर में खुले बाजार में बुधवार को थोक कारोबार के दौरान अनाज, दाल-दलहन और सराफा बाजार में भाव सामान्य से तेज रहे। गल्ला मंडी में गेहूं दड़ा 2625 से 2675 रुपये और आर.आर. 21 गेहूं 2700 से 2750 रुपये प्रति क्विंटल पर टिका रहा, जबकि गेहूं फार्म 2800 से 2850 रुपये बोला गया। जौ 2250–2350, ज्वार 2100–2150, बाजरा 1900–2100 और मकई 1900–2200 रुपये प्रति क्विंटल पर रहे।
दलहन में चना 5400–5500, अरहर 5700–5800, मसूर 5650–5850 तथा मूंग 6000–7800 रुपये रहा। दालों में अरहर फूल 10900–11000 रुपये पहुंच गया, जबकि मूंग दाल 8000–9500 रुपये पर रही। सराफा बाजार में तेज उछाल देखा गया। चांदी 999 टंच 330000 रुपये प्रति किलो और सोना बिस्कुट 10 ग्राम 160000 रुपये पर पहुंच गया, जिससे व्यापारियों में खासा उत्साह रहा।
कानपुर बाजार भाव (बुधवार)
गल्ला (प्रति क्विंटल)
गेहूं दड़ा
2625–2675
गेहूं आर.आर. 21
2700–2750
गेहूं फार्म
2800–2850
जौ
2250–2350
ज्वार
2100–2150
बाजरा
1900–2100
मकई
1900–2200
दलहन (प्रति क्विंटल)
चना
5400–5500
अरहर
5700–5800
मसूर
5650–5850
मटर
3600–3700
उड़द हरा
10800–11100
उड़द काला
5500–7000
मूंग
6000–7800
दाल (प्रति क्विंटल)
अरहर फूल
10900–11000
अरहर स्पेशल
7900–8000
चना दाल
6700–6800
मटर दाल
4500–4600
मसूर मलका
6900–6950
मसूर दाल
6800–6850
उड़द दाल
7000–13000
उड़द धोवा
8200–10200
मूंग दाल
8000–9500
मूंग धोवा
8500–10000
चावल / आटा-मैदा
चावल अरवा
2800–4000
बासमती 1 नं.
10500–11000
सेला
3000–4000
बासमती 2 नं.
7000–8000
आटा (50 किग्रा)
1500–1600
मैदा (50 किग्रा)
1540–1580
सूजी
1560–1600
सराफा बाजार
चांदी 999 (प्रति किलो)
330000
चांदी सिक्का
3400–3500
सोना बिस्कुट (10 ग्राम)
160000
सोना गिन्नी
119200–119700
|