नकदी, अनाज, कपड़े, बर्तन समेत घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Sitamarhi fire news: जिले के बोखड़ा प्रखंड अंतर्गत सिंघाचौरी गांव के वार्ड संख्या 12 में मंगलवार की देर रात अगलगी की घटना में एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।
आग मोहम्मद मोजिबुल के फूस व एस्बेस्टस निर्मित घर में लगी, जिसमें नकद दस हजार रुपये, अनाज, कपड़े, बर्तन समेत घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
अगलगी की इस घटना में घर में बंधी सात बकरियों की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घर में सो रही गृहस्वामी की पत्नी रेहाना खातून (63) गंभीर रूप से झुलस गईं।
परिजनों व ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोखड़ा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। |